रोटरी क्लब पूरनपुर ग्रीन के सौजन्य से लगाए गए स्वास्थ्य शिविर का पूरनपुर चेयरमैन ने किया उद्घाटन
Rpt- दिनेश कुमार, पीलीभीत
पूरनपुर पीलीभीत।
रोटरी क्लब पूरनपुर ग्रीन के सौजन्य से दिनेश हॉस्पिटल में डी. जी. स्व. रो. विवेक गर्ग की स्मृति में निशुल्क घुटना एवं कूल्हा रोग शिविर का उद्घाटन पूरनपुर चेयरमैन शैलेन्द्र गुप्ता ने मुख्य अतिथि के रूप में रहते हुए किया।इस अवसर पर परामर्श चिकित्सक डॉ ध्रुव गोयल, डॉ दिनेश गुप्ता, हर्ष गुप्ता , ब्रजेश गुप्ता, संदीप खंडेलवाल, दीपक गुप्ता, नीरज गुप्ता, राजेश रस्तोगी, संजीव गुप्ता, दीपक बंसल, दीपक अग्रवाल व अन्य रोटरियन सदस्य उपस्थित रहे।
शिविर में भारी संख्या में मरीजों ने आकर लाभ प्राप्त किया जिसमें घुटने एवं कूल्हे से सम्बंधित परेशानियों का इलाज किया गया।