जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई सम्पन्न।
Rpt- दिनेश कुमार, पीलीभीत
पीलीभीत।जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कल देर शाम गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में एआरटीओ वीरेंद्र सिंह द्वारा विगत बैठक में विभिन्न विभागों को दिए गए निर्देशों की अनुपालन व्याख्या का बिंदुवार विवरण उपलब्ध कराया गया। जिसके अंतर्गत जनपद में चिन्हित 19 ब्लैक स्पॉट का बिंदुबार विवरण प्रस्तुत किया गया।जिलाधिकारी ने कार्यदाई संस्था एनएचआई/एनएच/पीडब्लूडी को आगामी जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक के पूर्व ब्लैक स्पॉट के सुदृढ़ीकरण की कार्रवाई पूर्ण कर अवगत कराने के निर्देश दिए गए। नवनिर्मित जहानाबाद बाईपास पर कई खामियां इंगित की गई। जिसके अंतर्गत सड़क किनारे लगे सेफगार्ड का टूटना या छतिग्रस्त होना। वाहनों के मुड़ने का घुमाव कम होना। मोड़ पर तीव्र ढलान को ठीक करने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए गये।
जिलाधिकारी द्वारा नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि मार्ग पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण न होने दिया जाए। ऐसा पाए जाने पर मार्ग पर किए गए अतिक्रमण वाले सामान को जब्त करने एवं जुर्माना की कार्रवाई की जाए। जहानाबाद मार्ग पर अप्सरा नदी के पुल के चैड़ीकरण की आवश्यकता के दृष्टिगत एनएचएआई को प्रस्ताव शासन को भेज कर पुल का चैड़ीकरण करने के निर्देश दिए गए ताकि उक्त मार्ग पर गुजरने वाले वाहनों को दुर्घटना एवं जाम की समस्या का सामना न करना पड़े, बीसलपुर मार्ग पर चिन्हित ब्लैक स्पॉट्स पर सुधारात्मक कार्रवाई के संबंध में अभियंता को निर्देशित किया गया कि मार्ग के चैड़ीकरण के साथ-साथ ब्लैक स्पॉट्स संबंधी सभी प्रावधान पूर्ण कराई जाएं ब्लैक स्पॉट्स वाले स्थान पर कैट्स आई, दुर्घटना बाहूल्य क्षेत्र का चेतावनी बोर्ड, गति नियंत्रक स्पीड टेबल सेवरोन बोर्ड इत्यादि लगाई जाए।
पूरनपुर मार्ग को कार्यदाई संस्था एनएच, पीडब्ल्यूडी के अवर अभियंता को मार्ग पर चिन्हित ब्लैक स्पॉट्स पर आवश्यक सुधारात्मक कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए गए पूरनपुर चीनी मिल तिराहे पर चैड़ीकरण की आवश्यकता बताई गई। बीसलपुर मार्ग पर जंगरोली पुल पर तीव्र मोड पर होने वाली दुर्घटना की रोकथाम के लिए लाइट लगाने, गतिसीमा बोर्ड लगाने, रम्बल स्ट्रिप लगाने के निर्देश दिए गए है। नवनिर्मित बीसलपुर मार्ग पर नाले की ऊँचाई सड़क से अधिक होने पर कार्यदाई संस्था को जिलाधिकारी ने निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त बरखेड़ा में भी नाले की ऊँचाई सड़क से अधिक होने से बीसलपुर उप जिलाधिकारी द्वारा उल्लेखित किया गया। ट्रैक्टर ट्रालियों से धार्मिक यात्राएं एवं सवारियां लेकर चलने वाले चालकों के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए गए।
बैठक में जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, क्षेत्राधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी यातायात, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता, राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिशासी अभियंता, एन एच ए आई के अभियंता, जिला विद्यालय निरीक्षक, एआरटीओ, नगर पालिका परिषद के अभियंता, विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य प्रबंधक ने प्रतिभाग किया।