हिंदी पत्रकारिता दिवस पर अधिवक्ता रजनीश पांडे ने पत्रकारों को किया सम्मानित
Rpt- दिनेश कुमार, पीलीभीत
पूरनपुर,पीलीभीत।हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर पूरनपुर के रजनीश पांडे एडवोकेट ने अपने चेंबर पर पत्रकारों को सम्मानित कर अंगोछा कलम व डायरी देकर सम्मानित किया।इस दौरान सभी पत्रकारों ने रजनीश पांडे एडवोकेट की सराहना की।इस अवसर वरिष्ठ पत्रकार नवीन अग्रवाल ने कहा की पत्रकारिता का क्षेत्र एवं परिधि बहुत व्यापक है।उसके किसी सीमा में बांधा नहीं जा सकता।जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में हो रही हलचलों, संभावनाओं पर विचार कर एक नई दिशा देने का काम पत्रकारिता के क्षेत्र में आ जाता है।वही पत्रकार लगाई खबर का विरोध कर उनपर तरह के आरोप लगाए जाते हैं।अगर किसी पत्रकार पर गलत आरोप लगाए जाते हैं तो सभी संगठन के लोग एक होकर इसका विरोध करेंगे।इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार सतीश मिश्रा पत्रकारिता दिवस के बारें चर्चा की।पत्रकारों को समाज का प्रहरी बताया।कहा, मीडिया देश का चौथा स्तंभ है।इसकी चारों पाये में महत्वपूर्ण भूमिका है।पत्रकार इसे और मजबूत बनाएं।पत्रकारो के सम्मान व सेवा के लिये सदैव सभी पत्रकारो को तत्पर रहना चाहिए तथा आपसी मतभेद भुलाकर सभी पत्रकार व संगठन पत्रकारो के हित में कार्य करते रहें।सभी पत्रकारो से मिलजुल कर कार्य करने की अपील की गई। शैलेंद्र शर्मा ने कहा पत्रकारिता को सोशल मीडिया ने काफी प्रभावित किया है लेकिन सोशल मीडिया में भ्रामक प्रचार ने कई तरह के तनाव पैदा किया है। ऐसे में उन तथ्यों को जांच परख कर उसे आगे बढ़ाया जाए।इस दौरान रामकरन शर्मा,राम नरेश शर्मा,विकास सिंह,मीनू बरकाती, नाजिम,फैजान,प्रशांत शर्मा, शिवम शर्मा,सरफराज,सद्दाम, दिनेश कुमार,अकील अहमद, अरविन्द्र,इशहाक,हैदर खां,संजय,आदि थे।
