रोटरी क्लब पीलीभीत समर हंगामा कार्यक्रम में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक ने मचाई धूम

Listen to this article

रोटरी क्लब पीलीभीत समर हंगामा कार्यक्रम में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक ने मचाई धूम

Rpt-दिनेश कुमार, पीलीभीत

पीलीभीत। रोटरी क्लब पीलीभीत के प्रति वर्ष होने वाले समर हंगामा कार्यक्रम को बनकटी रोड पर एक रिसॉर्ट में धूमधाम से मनाया गया, क्लब परिवार के बुजुर्ग से लेकर बच्चों तक ने आनंद मनाया, स्विमिंग पूल का विशेष मजा और गर्मियों में उसमे स्नान का आनंद परिवार के साथ गर्मियों को भुला गया,, सभी परिवार पीले और हरे ड्रेस कोड में कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे और अनेक मनोरंजन कार्यक्रमों के साथ सहभागिता की,, कार्यक्रम संयोजक रोटेरियन माडिक मित्तल, ताराचंद ,परविंदर, संदीप गोयल, अमिता मित्तल ,शीतलअग्रवाल ,रचित ने कार्यक्रम संयोजन में चार चांद लगा दिए।। अंत में अध्यक्ष राहुल अग्रवाल ने आज विजेता प्रतियोगिताओं के प्रतियोगियों को पुरस्कृत किया और सचिव अंशुल अग्रवाल ने सभी रोटरी सदस्यों को गिफ्ट प्रदान किया। कार्यक्रम में डॉक्टर एस के अग्रवाल, डॉक्टर अनिल सक्सेना, डॉक्टर राहुल शर्मा ,डॉक्टर भारत कंचन, डॉक्टर आस्था, डॉक्टर अनुरीता सक्सेना ,राकेश अग्रवाल, रवि अग्रवाल, देवेश बंसल ,कार्तिक भशीन, पूनम चंद्र , रीतू अग्रवाल, डॉ मनोज गुप्ता, पंकज माहटिया, महिमा, शालिनी गुप्ताआदि अनेकों रोटेरियन एवं अन्य उपस्थित थे

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now