पति की लंबी उम्र के लिए सुहागन महिलाओं ने वट वृक्ष की पूजा अर्चना
Rpt- दिनेश कुमार, पीलीभीत
पूरनपुर पीलीभीत।
ग्रामीण क्षेत्र में वट सावित्री पर्व पर महिलाओं ने व्रत रखकर वट वृक्ष की पूजा अर्चना की तथा पूड़ी पकवान बनाए।
गुरुवार को वट सावित्री पर्व पर सुबह से ही महिलाओं ने व्रत रखकर पुए, पूड़ी, हलुवा और पूड़ी पकवान बनाए और महिलाओं ने गांव के बाहर खेतों पर जाकर वट वृक्ष के जनेऊ के सात फेरे लगाकर खरबूजा, बैंगन आदि फल व सोलह सिंगार चढ़ाकर वट वृक्ष की पूजा अर्चना की। यह वट सावित्री पर्व गांव खाता, अमरैयाकलां, सुखदासपुर, महादिया, तकियादीनारपुर, रघुनाथपुर, धरमंगदपुर, नवदियाधनेश, सुंदरपुर, रम्पुरा फकीरे, सबलपुर, ककरौआ, देवीपुर आदि कई गांव में मनाया गया। पर्व समारोह में कंचन देवी कुशवाहा, सुधा देवी, ममता मौर्य, गीता देवी, पारुल, प्रीती कुशवाहा, राजेश्वरी, नेमवती, मायादेवी, दिव्या देवी, बबिता कुशवाहा, अंजली कुशवाहा, अंशू, रूपवती, ममता आदि मौजूद रही।
