ब्लॉक मुख्यालय जमुनहा पर अपनी मांगों को लेकर किसानों की बैठक ।
बी0डी0ओ को सौपा ज्ञापन
संवाददाता मंजीत कुमार मिश्र
जमुनहा /श्रावस्ती- विकास खण्ड जमुनहा मुख्यालय पर भारतीय किसान यूनियन भानू गुट की बैठक ।
7 सूत्रीय मांगों को लेकर किया । और विकास खण्ड अधिकारी को सौपा ज्ञापन ।
इस मौके पर जिला अध्यक्ष बच्छन सिंह व ब्लॉक अध्यक्ष राम चन्दर भार्गव , जानकी प्रसाद , मिश्री लाल, मुनीजर प्रसाद , श्रावण कुमार , कामता प्रसाद, मनोहर आदि अन्य किसान मौजूद थे ।
जिला अध्यक्ष ने बताया कि विधुत कटोती व कम वोल्टेज की समस्या बनी रहती है ।
सामुदायिक मल्हीपुर से जमुनहा बहराईच मार्ग जो टूट गई है उसे बनवाई जाए ।
साइन बोर्ड मार्ग पर लगे 11 हजार का तार नीचे हो गया । जिसे ऊँचा कराया जाए नही तो दुर्घटना हो सकती है ।
प्रधान मंत्री आवास दिलाये जाने की मांग किया है ।
