पूरनपुर चेयरमैन शैलेंद्र गुप्ता ने लगायी प्याऊ सेवा
Rpt- शादाब खान,पूरनपुर
पूरनपुर पीलीभीत।
पूरनपुर नगर के पकड़िया चौराहे पर पूरनपुर चेयरमैन शैलेन्द्र गुप्ता ने अपने प्रतिष्ठान पिज्जा क्रंच पर राहगीरो को गर्मी से राहत दिलाने के लिये शर्बत प्याऊ सेवा लगायी। जिसमें हज़ारों की संख्या में आने-जाने वाले राहगीरों ने प्याऊ सेवा का लाभ लेकर अपनी प्यास बुझाई।इस अवसर पर भाजपा नगर अध्यक्ष हर्ष प्रधान, नगर उपाध्यक्ष गुंजन सक्सेना, समाजसेवी संदीप खण्डेलवाल, सभासद सूरज बाथम, मोहन प्रधान, मयंक गुप्ता, प्रदीप शर्मा, जिला सह संयोजक (सो.मी.वि.) विवेक तिवारी,सुनील शर्मा सचिन माहेश्वरी, सुनील गुप्ता, जयवीर यादव, आयुष वर्मा व अन्य कई क्षेत्रीय जन उपस्थित रहे।
