छप्परपोश में लगी आग हजारों का सामान जलकर हुआ राख
आग की चपेट में आने से गाय की भी हुई मौत
Rpt- शादाब खान, पीलीभीत
कलीनगर, पीलीभीत
छप्परपोश में आग लगने से हजारों रुपए का सामान जलकर राख हो गई। सामान और गाय जलने से भारी नुक्सान हुआ है। तहसील क्षेत्र के ग्राम हरीपुर फुलहर में रविवार को गंगा दशहरा के दिन अचानक आग लग गई। करीब दो बजे छप्परपोश में आग लगने से अफरातफरी मच गई। 45°C तापमान में आग ने विकराल रूप धारण कर किया। छप्परपोश में आग लगने से परिवार के लोगों ने भागकर जान बचाई। स्वयं की जान बचाने के चक्कर में सारा सामान जलकर राख हो गया। आग की चपेट में आकर एक गाय की मृत्यु हो गई। गाय के झुलसने से गाय की निर्मम मृत्यु हो गई। छप्परपोश में आग लगने से प्रेमराज,भागीरथ, कालीचरण प्रदीप कुमार चारों भाई का सारा सामान जल गया। आग में चारपाई, रुपए, अनाज, कपड़े, बर्तन, सिलबट्टा, चप्पल आदि सभी सामान जलकर राख हो गई। 101 अग्निशमन यंत्र को बुलाया तब तक सामान जलकर राख हो चुका था। आग से सामान जलने से सबका जीवन अस्त-व्यस्त हो। यहां तक कि खाने के भी लाले पड़ने लगे। रविवार व सोमवार को छुट्टी के चलते तहसील के कोई नहीं पहुंचा। पहने के लिए कपड़े भी नहीं बचा सके। आग लगने की सूचना नेकी की दीवार को मिलने पर संस्था के संस्थापक गुरमेल सिंह ने पीड़ितों को मदद करने के लिए आगे कदम बढ़ाया।
