अग्नि पीड़ित परिवार की मदद में आगे आए कौशलेंद्र भदौरिया, वितरण की सामग्री
Rpt-दिनेश कुमार,पीलीभीत
पूरनपुर पीलीभीत।
इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी सोसायटी पीलीभीत शाखा के द्वारा अग्नि पीड़ित परिवार को त्रिपाल एवं बरतन तथा अन्य वस्तुएं प्रदान की गई रेड क्रॉस सोसायटी के अबेतनिक सचिव कौशलेंद्र भदौरिया ने बताया जिलाधिकारी पीलीभीत संजय कुमार सिंह के निर्देशन में ग्राम हरीपुर फुलहर तहसील कलीनगर में गंगा स्नान वाले दिन के परिवार में आग लग गई थी जिस से घर का सारा सामान जलकर राख हो गया था तथा एक गाय की भी मृत्यु हो गई थी रेड क्रॉस सोसाइटी के द्वारा अग्नी पीड़ित परिवार केभागीरथ,प्रेमराज,कांति देवी को त्रिपाल बर्तन एवं अन्य सामग्री प्रदान की गई
