भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने महाप्रबंधक को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौपा

Listen to this article

भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने महाप्रबंधक को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौपा

Rpt-शादाब खान, पीलीभीत

पूरनपुर पीलीभीत।
भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने रेल मंत्रालय भारत सरकार को संबोधित ज्ञापन तहसील परिसर में नायब तहसीलदार को सौपा। ज्ञापन में बताया कि वर्ष 2018 से आमान परिवर्तन का
कार्य चल रहा था। जो विगत दो माह पूर्व पूर्ण हो चुका है। तथा इस मार्ग का आमान परिवर्तन एवं विद्युत संचारीकरण का कार्य पूर्ण होकर सीमित संख्या में लखनऊ से पीलीभीत तक की यात्री गाड़ी का संचालन चल भी रहा है। किन्तु इस मार्ग खण्ड पर रहने वाली करोड़ों की जनसंख्या आज भी सुदुर अमृतसर, अजमेर,देहरादून,अहमदाबाद,मुम्बई, चेन्नई, बैंगलोर जैसे सुदुर क्षेत्रों को जोड़ने वाली यात्री सेवा से वंचित है। यही नहीं दैनिक यात्रियों की सुविधा हेतु चलाई जाने वाली लखनऊ बरेली-आगरा, लखनऊ- मथुरा,
लखनऊ—देहरादून, लखनऊ जम्मू तबी जैसी दूरी के स्टेशनों के लिए रेल सेवा प्रारंभ नहीं की गई है। इससे पूरनपुर बरेली, पूरनपुर-पीलीभीत पूरनपुर-लखनऊ आने-जाने वाले यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही लोकल ट्रेनों का संचालन तत्काल कराया जायें। इस सन्दर्भ में विभिन्न संस्थाओं द्वारा अपने-अपने स्तरों से रेलवे के क्षेत्रीय प्रबंधक, बरेली को दिये गये ज्ञापनों का भी कोई संज्ञान नहीं लिया गया है। इस क्षेत्र के करोड़ों किसानों, छात्रों, व्यापारियों व मजदूरों की समस्याओं को देखते हुए। ट्रेनों का संचालन शुरू करने की मांग की है।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now