आधी रात खेत पर फंदे पर लटका मिला छात्र का शव, प्रेम प्रसंग के चलते हत्या का आरोप, ननिहाल में रह रहा था मृतक

Listen to this article

आधी रात खेत पर फंदे पर लटका मिला छात्र का शव, प्रेम प्रसंग के चलते हत्या का आरोप, ननिहाल में रह रहा था मृतक

गांव महंदखास में प्रेम प्रसंग के चलते युवक की हत्या कर शव पेड़ पर लटकाने का आरोप

रिपोर्ट- शादाब खान, पीलीभीत

पूरनपुर पीलीभीत।
आधी रात खेत में खड़े पेड़ में छात्र का शव फंदे पर लटका मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। मृतक के मामा ने प्रेम प्रसंग के चलते हत्या करने का आरोप लगाकर पुलिस को तहरीर दी है। ग्रामीण ने बताया कि लड़की के पिता ने फोन से भांजे को धमकाकर जान से मारने की धमकी दी थी। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। मृतक बचपन से ही अपनी ननिहाल में रह रहा था।
पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव महंदखास निवासी दयाराम पुत्र गंगाराम ने शनिवार को बताया कि उसका भांजा अमित कुमार पुत्र भगवान दास निवासी बिठौरा कलां, थाना गजरौला उनके पास पिछले कई वर्षों से रह रहा था। उसने इस बार नगर के एक इंटर कॉलेज में 11वीं की परीक्षा पास कर 12वीं में भी प्रवेश लिया था। आरोप है कि अमित का एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। मामले की जानकारी लड़की के परिजनों को लग गई थी। आरोप है कि लड़की के पिता ने अमित कुमार को फोन कर जान से मारने की धमकी दी थी। इससे आहत होकर अमित कुमार ने अपने मामा दयाराम को पूरी जानकारी दी। जानकारी देने के बाद से वह शुक्रवार को शाम 6 बजे से लापता हो गया था। काफी खोजबीन के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं लग सका। रात्रि करीब 11:40 पर अमित कुमार का शव नत्थूलाल के खेत में लिप्टिस के पेड़ पर लटका मिला। घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई थी। देर रात पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। मृतक के मामा दयाराम ने पप्पू लाल, छोटे लाल, सुशीला देवी, उषा देवी पर हत्या कर शव पेड़ पर लटकाने का आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग की है। इधर पूरनपुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि फंदे पर मिले शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। रिपोर्ट आने के बाद इस मामले की अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now