श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की अमरिया इकाई का हुआ गठन

Listen to this article

श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की अमरिया इकाई का हुआ गठन

जिलाध्यक्ष हरि पाल सिंह ने मो. आरिफ को सौंपी कमान

वरिष्ट पत्रकारों ने संरक्षक की संभाली कमान,

रिपोर्ट- दिनेश कुमार,पीलीभीत

अमरिया, पीलीभीत।
श्रमजीवी पत्रकार यूनियन पंजी. की अमरिया का इकाई का गठन किया गया। जिसमें सर्वसहमति से मो. आरिफ को अध्यक्ष बनाया गया महेंद्र गंगवार को महामंत्री की जिम्मेदारी सौंपी है । जिलाध्यक्ष हरिपाल सिंह, जिला उपाध्यक्ष सौरभ दीक्षित, जिला संगठन मंत्री विक्रांत शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी करन सिंह चौहान ने सभी पत्रकार साथियों को पत्रकारो के हितो में मजबूती में कार्य करने और आपस में एकजुट होकर जिले एकता के संदेश को आगे बढ़ाने का निर्देश दिया । श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष हरिपाल सिंह के नेतृत्व में अमरिया श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के इकाई का गठन कार्यक्रम किया गया । पत्रकारों ने जिलाध्यक्ष हरिपाल सिंह, जिला उपाध्यक्ष सौरभ दीक्षित, जिला संगठन मंत्री विक्रांत शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी करन सिंह चौहान, मुकुल शर्मा को माला पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया। जिलाध्यक्ष हरिपाल सिंह ने कहा पत्रकारिता एक चुनौतीपूर्ण पेशा है जिसमें सभी को संगठित होकर कार्य करने की जरूरत है। हरिपाल सिंह ने कहा पत्रकारों की एकजुटता के साथ रहने की जरूरत है । दरअसल श्रम जीवी पत्रकार यूनियन का गठन जिले में कई इकाई के रूप में किया गया है ।जिससे संगठन को मजबूत कर एकता की मजबूत शक्ति के सामने किसी पत्रकार के उत्पीड़न की किसी की हिम्मत न पड़ सके । जिला उपाध्यक्ष सौरभ दीक्षित और जिला संगठन मंत्री विक्रांत शर्मा ने कहा संगठन का मकसद पत्रकारों के हितों की रक्षा और आपसी मतभेद खत्म कर सभी को एक धागे में पोने के लिए लगातार सभी प्रयासरत रहेंगे ।पत्रकारिता के क्षेत्र में आज युवाओं की काफी मांग और युवा पत्रकारिता की कमान संभाले हुए है मौका है सभी युवा पत्रकारों को साथ आना चाहिए और यह संकल्प लेना चाहिए कि अगर हमारे किसी पत्रकार भाई का उत्पीड़न या कोई कठिनाई आयेगी तो सब मिलकर उसका मुकाबला करेगे । आपको बता दे इस दौरान कार्यक्रम अमरिया इकाई में संरक्षक असलम जावेद अंसारी, अवसार अहमद उर्फ कुन्नू , मो. राशिद अंसारी, नसीम मालिक, सदर सैफी, फैसल मलिक तहसील अध्यक्ष मो. आरिफ, महामंत्री महेंद्र गंगवार, वरिष्ट उपाध्यक्ष मो. समीर, उपाध्यक्ष सुमिता गुप्ता, उपाध्यक्ष सुरजीत सिंह, कोषाध्यक्ष नन्हे लाल, संगठन मंत्री फिरोज खान,संयुक्त मंत्री बुद्ध सेन समेत कई पत्रकार कार्यक्रम में शामिल रहे ।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now