मोहल्ला गनेशगंज निवासी युवक को सऊदी अरब बुलाकर, कुटरचित दस्तावेज तैयार कर बांग्लादेश का नागरिक दर्शाकर, ठगे लाखो रुपए

Listen to this article

मोहल्ला गनेशगंज निवासी युवक को सऊदी अरब बुलाकर, कुटरचित दस्तावेज तैयार कर बांग्लादेश का नागरिक दर्शाकर, ठगे लाखो रुपए

रिपोर्ट- दिनेश कुमार, पीलीभीत

पूरनपुर पीलीभीत
नगर के मोहल्ला गनेशगंज निवासी राबिया निकहत ने सीओ और एसपी को दिए शिकायत पत्र में बताया है कि उसके पति नासिर हुसैन को मोहल्ले के ही कुछ लोग सऊदी अरब में 150 रियाल भारतीय 3300 रुपए रोजाना आमदनी होने की बात कही थी। जिस पर महिला के पति ने दो लाख 60 हजार रुपये एक महिला को दे दिए। उसके पति को घर से सऊदी अरब बुला लिया।आरोप है कि करीब दो महीने तक उसके पति को बंधक बनाकर काम कराया। जिस काम के लिए बुलाया गया था। वह काम नही मिल सका। जब महिला ने पति को काम दिलाने के लिए कहा तो उक्त लोगों ने कुटरचित दस्तावेज तैयार कर उसके पति को बांग्लादेश का नागरिक दर्शा कर शहर अल्बकीला से दम्मान शहर को भेज दिया। जब उसने कागजात भारतीय नागरिक को दिखाया तो उसको फर्जी कागजात होने की जानकारी मिली।आरोप है कि उसके पति को भारत वापस लाने के लिए एक लाख 60 हजार रुपये की मांग की जा रही है। मामले में एसपी और सीओ से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now