नौरंगाबाद में मजदूरी कर जीवन यापन करने वाले पात्र परिवार अभी भी आवास योजना से हैं वंचित
बरसात के मौसम में पानी टपकने से छप्परपोश में करना पड़ता है परेशानियों का सामना
रिपोर्ट- दिनेश कुमार,पीलीभीत
पूरनपुर पीलीभीत।
मजदूरी कर अपना जीवन यापन करने वाले गरीब परिवार ने आवास पाने के लिए कई बार प्रधान व सचिव के दरबाजो के चक्कर काटे के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। जिम्मेदारों ने चुप्पी साध रखी है। जिससे गरीब परिवार छप्परपोश घर में रहने को मजबूर है। विकासखंड पूरनपुर क्षेत्र नौरंगाबाद में अजयपाल पुत्र रामभरोसे व उसके चार भाई है। जो जरा सी जगह में छप्पर व तीन डालकर अपन व बच्चो के साथ जीपन यापन करने को मजबूर है। आरोप है की गांव में प्रधानी चुनाव के दौरान प्रत्याशी वोट मांगने आते हैं तब बड़ी-बड़ी बाते कर आश्वासन देते है। फिर चुनाव होने के बाद हम लोगो को आवास दिलाने की कोई झूठी तसल्ली तक भी देने नहीं आता, बरसात के मौसम में छप्पर पोश घर में पानी टपकता रहता है। प्रधान पति मलकीत सिंह ने बताया कि अजयपाल पुत्र रामभरोसे काफी गरीब परिवार है लक्ष्य आने पर इन परिवार को आवास मोहिया कराया जायेगा
