आधार कार्ड संशोधन के नाम से की जा रही अवैध बसूली, समाजवादी छात्र सभा ने तहसीलदार को सौपा ज्ञापन
रिपोर्ट- दिनेश कुमार, पीलीभीत
पूरनपुर पीलीभीत।
डाकघर,बीएसएनल एक्सचेंज और बैंक ऑफ़ बड़ौदा में आधार कार्ड संशोधन के नाम पर लोगों से अवैध बसूली की जा रही है। जिसको लेकर लोग परेशान है। आरोप है कि 300 से लेकर 500 रुपए तक बसूली की जा रही है। इसको लेकर समाजवादी छात्र सभा के जिला महासचिव नाविर अली मंसूरी ने आधार कार्ड के नाम पर हो रही अवैध वसूली को बंद कराने और नगर व देहात में आधार कार्ड सेंटर लगवाकर लोगों के आधार कार्ड संशोधन कराने की मांग को लेकर एसडीएम को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार वीरेन्द्र कुमार को सौपा है।
