वॉयस आफ मीडिया संगठन के सुनील शर्मा को तहसील अध्यक्ष की मिली जिम्मेदारी
रिपोर्ट- दिनेश कुमार, पीलीभीत
पूरनपुर, पीलीभीत।
बॉईस आफ मीडिया संगठन के प्रदेश अध्यक्ष प्रेम पाठक के पहली बार पूरनपुर तहसील में आगमन पर सभी पत्रकारों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया रविवार को पूरनपुर के राम होटल में एक कार्यक्रम बॉईस आफ मीडिया संगठन के द्वारा किया गया इस कार्यक्रम में तहसील पूरनपुर के पत्रकारों की मौजूदगी में पूरनपुर तहसील का तहसील अध्यक्ष सुनील कुमार शर्मा को नियुक्त किया गया सभी सदस्यों ने नवनिर्वाचित तहसील अध्यक्ष का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया इस दौरान सुनील कुमार शर्मा ने कहा कि मैं अपने संगठन के प्रति ईमानदारी और निष्ठा से कार्य करूंगा तथा तहसील अध्यक्ष के तौर पर समस्त पत्रकारों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करने की कोशिश करते हुए संगठन को मजबूत करने में मदद करूंगा इस पर बॉईस आफ मीडिया संगठन के जिला अध्यक्ष इशरार अहमद ने तहसील अध्यक्ष सुनील कुमार को संगठन का परिचय पत्र प्रदान किया, इस मौके पर संगठन की जिला इकाई के पदाधिकारियों को भी प्रदेश अध्यक्ष प्रेम पाठक के द्वारा परिचय पत्र वितरित किए गये इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष ने संगठन की पांच सूत्रीय मांगों के बारे में भी जानकारी देते हुए कहा कि वॉयस आफ मीडिया संगठन अंतरराष्ट्रीय संगठन है जो भारत के सभी राज्यों में सक्रिय भूमिका निभाने के साथ साथ नैपाल व अन्य देशों में भी संगठन का कार्य जोरों से चल रहा है राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप काले और संरक्षक पं० रामशिरोमणि शर्मा के दिशा निर्देशन में संगठन देश में नंबर वन साबित होगा ऐसी मुझे उम्मीद है इसलिए सभी पत्रकार साथी संगठन को तहसील स्तर पर मजबूत करने में तहसील अध्यक्ष सुनील कुमार शर्मा जी को सहयोग प्रदान करें तभी हम सभी आगे मजबूती से खड़े रह सकते हैं इस मौके पर संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष अनूप त्रिवेदी,पीलीभीत जिला अध्यक्ष इशरार अहमद, कार्यकारी उपाध्यक्ष तारिक खान, मोहम्मद हनीफ, जयपाल वर्मा, अनिल कुमार,अमन मिश्रा, सर्वेश कुमार, नन्हे लाल कश्यप, सहित तमाम पत्रकार मौजूद रहे
