जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन हरसिंहपुर गौशाला की परखी गुणवत्ता
रिपोर्ट- दिनेश कुमार, पीलीभीत
पूरनपुर पीलीभीत।
जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने पूरनपुर तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत हरसिंहपुर में निर्माणाधीन गौशाला का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को जल्द से जल्द कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिये, उन्होंने निर्माणाधीन गौशाला में प्रयोग की जा रही सामग्री का भी निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि शासन की प्राथमिकता में गोवंश हैं ऐसे में गौशाला का निर्माण जल्द से जल्द पूर्ण कराया जाये। यह भी ध्यान रखा जाये कि निर्माण कार्य गुणवत्तापरक हो, समस्त सामग्री मानक के अनुरूप प्रयोग की जाये, किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी। इस मौके पर उप जिलाधिकारी पूरनपुर राजेश कुमार शुक्ला सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
