स्तनपान जागरूक रैली को डीएम ने हरी झण्डी दिखाकर तहसील परिसर पूरनपुर से किया रवाना

Listen to this article

स्तनपान जागरूक रैली को डीएम ने हरी झण्डी दिखाकर तहसील परिसर पूरनपुर से किया रवाना

जिलाधिकारी ने ईशर एकेडमी सकरिया में पौधा रोपण कर दिया हरियाली का संदेश

रिपोर्ट – दिनेश कुमार पीलीभीत

पूरनपुर पीलीभीत।
अंतर्राष्ट्रीय स्तनपान सप्ताह 1 से 7 अगस्त के अंतर्गत आज पूरनपुर में आयोजित तहसील दिवस के दौरान जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक अविनाश पाण्डेय सहित जिला स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की स्तनपान जागरूकता रैली को हरी जल्दी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा स्तनपान को बढ़ावा देने हेतु सुंदर रंगोली भी बनाई गयी।
इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने पूरनपुर हाईवे पर सकरिया स्थित ईशर एकेडमी परिसर में पौध रोपण कर हरियाली का संदेश दिया। पौधा रोपित करने के बाद पानी दिया। उन्होंने कहा कि हम सभी को पर्यावरण संरक्षित करने के लिए एक पौधा जरूर लगाना चाहिए, वर्तमान समय में एक पेड़ माॅ के नाम अभियान चल रहा है। इस मौके पर उप जिलाधिकारी राजेश कुमार शुक्ला, स्कूल प्रबन्ध तंत्र के पदाधिकारी मौजूद रहे।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now