*ग्राम पंचायत लक्ष्मणपुर कोठी में विकास कार्य शून्य*
संवाददाता मंजीत कुमार मिश्र
*हरिहरपुर रानी/लक्ष्मणपुर कोठी* – विकासखंड हरिहर पुरानी के अंतर्गत ग्राम पंचायत लक्ष्मणपुर कोठी में राप्ती बैराज से भिनगा जाने वाले मार्ग को जोड़ती हुई गांव के अंदर प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मणपुर कोठी तक रास्ता जाता है जिस पर ग्रामीणों ने आर सी सी रोड बनाने की मांग किया है और जल निकासी के संबंध में नाली भी बनवाने की मांग की है ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम लक्ष्मणपुर कोठी में विकास कार्य शून्य है ग्राम पंचायत द्वारा कोई कार्य नहीं कराया गया है न नाली बनवाई गई न खड़जे का कार्य कराया गया न आर सी सी बनवाई गई न इंटरलॉकिंग लगवाया गया विद्यालय में बच्चों को कीचड़ से होकर जाना पड़ता है तथा उसी विद्यालय में पोलिंग बूथ भी है लेकिन दो-दो बार यहां मुख्यमंत्री के आने के बावजूद भी ना तो उसको अधिकारी ने ध्यान दिया और न ग्राम पंचायत प्रधान ने ध्यान दिया इस संबंध में जिला अधिकारी श्रावस्ती से गांव के अय्याज जनता दल एस के जिला अध्यक्ष श्रावस्ती नफीस अहमद व अन्य ग्रामीणों ने गांव नर्सरी पुरवा ,बड़े गांव ,अन्य पुरवा ,में सड़क नाली खंड़जा की जांच कर कर बनवाए जाने की मांग किया है
