‘नारी शक्ति क्लब’ द्वारा तीज महोत्सव का हुआ आयोजन

Listen to this article

‘नारी शक्ति क्लब’ द्वारा तीज महोत्सव का हुआ आयोजन

रिपोर्ट- दिनेश कुमार, पीलीभीत

पूरनपुर पीलीभीत।
सावन की रिमझिम फुहारों के मध्य मंगलवार को ‘नारी शक्ति क्लब’ पूरनपुर द्वारा नगर के प्रतिष्ठित होटल ‘मधुवन’ में तीज महोत्सव का आयोजन किया गया।
सर्वप्रथम अध्यक्ष रानो माटा , सरिता सिंह मीरा गुप्ता अनुराधा गुप्ता एवं मधु नागी जी ने सभी का अभिनंदन किया। दीपिका गुप्ता ने बेहतरीन एंकरिंग का कार्य भार संभाला। रुचि मल्होत्रा दीपिका गुप्ता जी, मोनिका गुप्ता , सलोनी गुप्ता, सुधा गुप्ता , मंजरी गुप्ता जी, रानी चंदी एवं अर्चना सिंघल ने रोचक गेम्स करवाए।
प्रभा गुप्ता, नीता अग्रवाल एवं मिंटी मंडेर ने भजन गाकर समां बांध दिया। शुभी जी, खुशी, रिमझिम, दिव्या, नेहा, यशिता के मनभावन नृत्य ने सभी का मन मोह लिया। रानो माटा की ओर से एक लकी ड्रॉ भी निकाला गया, जिसमें अंजली गुप्ता लकी विजेता रहीं l पायल, मेघा, दीपिका, यशिता, अंकिता, स्मिता, श्रेष्ठा एवं नीता गेम्स की विजेता रहीं। सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
डॉ नीता अग्रवाल ने सभी सदस्यों को उनके खूबसूरत टाइटल से अलंकृत किया। संपूर्ण आयोजन मनोरंजन से सराबोर रहा, जिसकी सभी उपस्थित मेहमानों ने भूरि-भूरि प्रशंसा की। वाइब्रेंट कलर के परिधानों से सुसज्जित सभी सदस्यों की खूबसूरती देखते ही बन रही थी। कार्यक्रम में ‘नारी शक्ति क्लब’ के सभी सदस्य उपस्थित रहे। अंत में अध्यक्ष रानो माटा जी ने सभी को हरियाली तीज की शुभकामनाएँ दीं और सभी का आभार व्यक्त किया।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now