जिलाधिकारी ने स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का फीता काटकर किया उद्घाटन।
रिपोर्ट- दिनेश कुमार, पीलीभीत
पीलीभीत। जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने काकोरी टेªन एक्शन के शताब्दी महोत्सव के उपलक्ष्य में स्वैच्कि रक्तदान शिविर का जिला अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में फीता काटकर उद्घाटन किया। स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में डाॅ0 राजीव शर्मा व सुरेन्द्र कुमार रक्तदान किया। जिलाधिकारी द्वारा ब्लड दान करने वाले व्यक्तियों का उत्साहवर्धन करते हुये कहा कि जिस प्रकार हमारे देश के सैनिक हमारी रक्षा करते हैं ठीक उसी प्रकार ब्लड डोनर भी हमारे समाज व सैनिक के लिए ब्लडदान करते हैं। उन्होंने कहा कि आपके ब्लडदान करने से जरूतमंदों व्यक्तियों के जीवन बचाया जाता है, इससे बडा कोई पुण्य का काम नही है। अन्त में जिलाधिकारी ने ब्लडदान करने वाले व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 आलोक कुमार, डा0 परिक्षित सिंह, डा0 अमृता सिंह, डा0 विभूति सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।
