एम. एल .के पीजी कॉलेज बलरामपुर के वनस्पति विज्ञान विभाग में किया गया शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन

Listen to this article

*एम. एल .के पीजी कॉलेज बलरामपुर के वनस्पति विज्ञान विभाग में किया गया शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन*

संवाददाता मंजीत कुमार मिश्र

 

*बलरामपुर*-
आज दिनांक 05 सितंबर 2024 भारत के पूर्व राष्ट्रपति और महान शिक्षक डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस को शिक्षक दिवस के रूप में पूरे देश में श्रद्धा एवं सम्मान के साथ मनाया गया। इस अवसर पर एम० एल० के० पी०जी० कॉलेज के वनस्पति विज्ञान विभाग में शिक्षक दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत विभागाध्यक्ष डॉ राजीव रंजन ने अपने गुरुओं डॉ० एस० वी० सिंह सर्, डॉ० जे०पी० तिवारी सर, और डॉ० माधव राज द्विवेदी सर को माल्यार्पण और अंग वस्त्र के द्वारा सम्मानित किया।

गुरुजनों ने शिक्षक दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला, स्वागत और सम्मान के लिए विभागाध्यक्ष डॉ राजीव रंजन को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर राजीव रंजन ने अपने गुरुजनों सहित सभी सम्मानित शिक्षकों का स्वागत एवं अभिनंदन किया और उन्हें शिक्षक दिवस की बधाई दी। इस अवसर पर शिक्षकों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कुलानुशासक एवं विभागाध्यक्ष संस्कृत विभाग डॉ माधव राज द्विवेदी जी ने रामायण कालीन और महाभारत कालीन उदाहरण के माध्यम से बताया कि जिस समाज में शिक्षकों का सम्मान होता है। वह समाज राम जैसे मर्यादा पुरुषोत्तम को जन्म देता है और जहां पर शिक्षकों को आजीविका के लिए भटकना पड़ता है वहां दुर्योधन वाले समाज की रचना होती है। वस्तुतः शिक्षक ही अपने छात्रों के माध्यम से अच्छे समाज की रचना करता है और उसके द्वारा एक संस्कारवान राष्ट्र का निर्माण करता है।अतः शिक्षक ही वास्तव में इस सृष्टि का सबसे महत्वपूर्ण प्राणी है और वह सबके लिए वंदनीय है।
इस अवसर पर डॉ मोहम्मद अकमल, डॉ शिव महेंद्र सिंह, श्री श्रवण कुमार, श्री राहुल यादव, श्री राहुल कुमार, डॉ वी पी सिंह, विपिन तिवारी, सौम्या शुक्ला, राशि सिंह, रिया पांडेय, प्रेम प्रकाश, धर्मेश श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now