देहात इंडिया संस्था द्वारा कराया गया बाल संसद शैक्षिक बच्चों का। जिला स्तरीय शैक्षिक भ्रमण

Listen to this article

*देहात इंडिया संस्था द्वारा कराया गया बाल संसद शैक्षिक बच्चों का। जिला स्तरीय शैक्षिक भ्रमण*

संवाददाता मंजीत कुमार मिश्र

*श्रावस्ती*-

दिनांक 10.9.2024 को देहात संस्था (सुरोखित शैशव) द्वारा बाल संसद बच्चों का शैक्षिक भ्रमण कराया गया

जिसके अंतर्गत ग्राम पंचायत सागर गांव से बाल संसद पदाधिकारी सुमित कुमार प्रधान मंत्री संदीप कुमार उप प्रधानमंत्री
अमीन खान सूचना मंत्री पवन कुमार शिक्षा मंत्री ग्राम पंचायत गंगाभागढ़ से संजय सोनकर खेल मंत्री धर्मपाल अप शिक्षा मंत्री ग्राम पंचायत मल्हीपुर खुर्द से आरिफ खान सूचना मंत्री करिश्मा सिंह स्वास्थ्य मंत्री निमांसी खेल मंत्री सिमरन अप प्रधानमंत्री के द्वारा। सर्वप्रथम AHTU थाना प्रभारी मोहम्मद दानिश आजम व पुष्प लता देवेंद्र मोर्य के द्वारा बच्चों को शैक्षिक भ्रमण करते हुए बाल श्रम बाल तस्करी बाल अधिकार पर चर्चा कर सुझाव दिया गया तत्पश्चात SSB 62 वी वाहिनी Pipbr shinha सहायक कमांडेंट जी के द्वारा देहात संस्था कि सरहना करते हुए कहा की आप लोग बच्चों के मुद्दों को लेकर कार्य कर रहे हैं यह एक अच्छा कार्य है कमलेश जी नीमचल जी के द्वारा SSB परिसर का भ्रमण करते हुए बच्चों को बाल तस्करी मानव तस्करी गुमशुदा के बारे में विस्तृत चर्चा करते हुए बच्चों को सुझाव दिया इसके बाद बाल कल्याण समिति का भ्रमण बच्चनं को कराया गया जिसके अंतर्गत बाल कल्याण समिति अध्यक्ष विश्राम पासवान जी सदस्य दिनेश सोनी जनार्दन चतुर्वेदी के द्वारा बच्चों को हेल्पलाइन नंबर बाल अधिकार न्यायालय के संबंध में चर्चा करते हुए जानकारी दिया गया तत्पश्चात महिला थाना में बच्चों का शैक्षिक भ्रमण कराया गया जीस पर थाना प्रभारीअर्चना सिंह पूनम शर्मा जी के द्वारा बच्चों को शिक्षा। सदाचार हेल्पलाइन नंबर बाल शोषण के बारे में जानकारी दिया गया
उपरोक्त कार्यक्रम में देहात इंडिया संस्था मुजम्मिल C p o / पवन कुमार cpw श्रीपाल जी सरोज जी सरोज पटेल जी जिला समावन्यक मोहम्मद यूसुफ टीम सदस्य हंसराम जी व सार्जन वर्मा के द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now