*जमुनहा तहसील के अंतर्गत मेडिकल स्टोरों पर उप जिला अधिकारी संजय कुमार राय जमुनहा तथा औषधि निरीक्षक श्रावस्ती द्वारा छापेमारी की गयी*।
संवाददाता मंजीत कुमार मिश्र
*जमुनहा/श्रावस्ती* जमुनहा तहसील में अवैध चल रहे मेडिकल स्टोर व मेडिकल स्टोर के आड़ में चला रहे है क्लीनिक व बिक्री कर रहे हैं नशीली दवाओं की जिसकी भनक लगते ही श्रावस्ती के औषधि निरीक्षक व उप जिला अधिकारी संजय कुमार राय जमुनहा ने मेडिकल स्टोर बनगई बाजार मेराज अहमद , मेडिकल स्टोर व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने पर छापेमारी किया जिसमें औषधि निरीक्षक द्वारा मेडिकल स्टोर के संचालकों को निर्देशित करते हुए नोटिस दिया की आप लोग अपनी मेडिकल के समस्त कागजात लाकर कार्यालय में प्रस्तुत करें अन्यथा आपके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी ।
