राप्ती नदी का जलस्तर बढ़ने के साथ राप्ती नदी के तट पर बसे गांवों में दहशत व्याप्त

Listen to this article

*राप्ती नदी का जलस्तर बढ़ने के साथ राप्ती नदी के तट पर बसे गांवों में दहशत व्याप्त*

*राप्ती नदी का जलस्तर शाम 4:00 बजे 128,60 सेन्टी मीटर पर बह रही है राप्ती नदी खतरे के निशान से 90 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है*

संवाददाता मंजीत कुमार मिश्र

*जमुनहा/ श्रावस्ती*

तहसील जमुनहा के अंतर्गत लगातार मूसलाधार बारिश से राप्ती नदी का जलस्तर बढ़ रहा है जिससे राप्ती नदी के तट पर बसे गांव गंगा भागड़, बेलरी, मोहनपुर भरथा, हसनापुर, बरगा, सलारुपुरवा, बीरपुर लौकिहा, जोगिया, शमशेरगढ़, पोदला, पोदली, आदि गांवों के ग्रामीणों में दहशत व्यापत है और उप जिलाधिकारी जमुनहा संजय कुमार राय ने क्षेत्र के लेखपाल व अधीनस्थ कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि बाढ़ ग्रस्त गांव में विशेष ध्यान रखें और उन्हें अलर्ट रखें जलस्तर बढ़ते ही उन्हें सुरक्षित जगह पर पहुंचाएं जाएं।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now