*राप्ती नदी का जलस्तर बढ़ने के साथ राप्ती नदी के तट पर बसे गांवों में दहशत व्याप्त*
*राप्ती नदी का जलस्तर शाम 4:00 बजे 128,60 सेन्टी मीटर पर बह रही है राप्ती नदी खतरे के निशान से 90 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है*
संवाददाता मंजीत कुमार मिश्र
*जमुनहा/ श्रावस्ती*
तहसील जमुनहा के अंतर्गत लगातार मूसलाधार बारिश से राप्ती नदी का जलस्तर बढ़ रहा है जिससे राप्ती नदी के तट पर बसे गांव गंगा भागड़, बेलरी, मोहनपुर भरथा, हसनापुर, बरगा, सलारुपुरवा, बीरपुर लौकिहा, जोगिया, शमशेरगढ़, पोदला, पोदली, आदि गांवों के ग्रामीणों में दहशत व्यापत है और उप जिलाधिकारी जमुनहा संजय कुमार राय ने क्षेत्र के लेखपाल व अधीनस्थ कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि बाढ़ ग्रस्त गांव में विशेष ध्यान रखें और उन्हें अलर्ट रखें जलस्तर बढ़ते ही उन्हें सुरक्षित जगह पर पहुंचाएं जाएं।
