लगातार बारिश होने से गिरी खपरैल की दीवार, हजारों का नुकसान
पूरनपुर पीलीभीत।
तेज बरसात के चलते खपरैल की दीवार गिरने से पूरा परिवार बाल-बाल बच गया। जिससे हजारों रुपए का नुकसान हो गया है।
कोतवाली पूरनपुर क्षेत्र के गांव सुखदासपुर निवासी राजीव कुमार कुशवाहा तेज बरसात के चलते शुक्रवार को सुबह करीब 8 बजे पत्नी बच्चों सहित चारपाई पर लेटे हुए थे। तभी अचानक दीवार गिरने की तेज आवाज सुनाई देने के बाद खपरैल अचानक गिरने लगी। जिससे चीख पुकार होकर भगदड़ मच गई। दीवार गिरने की आवाज सुनकर पड़ोसियों ने बरसात के चलते छाता लेकर मौके पर जाकर देखा। अचानक दीवार गिरने से बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बच गया। गृहस्वामी की दीवार व खपरैल गिरने से हजारों रुपए का नुकसान हो गया है। घटना की सूचना तहसील कार्यालय दी गई। मगर राजस्व विभाग का कोई कर्मचारी मौके पर देखने नहीं पहुंचा। जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त हैं
