लगातार बारिश होने से गिरी खपरैल की दीवार, हजारों का नुकसान

Listen to this article

लगातार बारिश होने से गिरी खपरैल की दीवार, हजारों का नुकसान

पूरनपुर पीलीभीत।
तेज बरसात के चलते खपरैल की दीवार गिरने से पूरा परिवार बाल-बाल बच गया। जिससे हजारों रुपए का नुकसान हो गया है।
कोतवाली पूरनपुर क्षेत्र के गांव सुखदासपुर निवासी राजीव कुमार कुशवाहा तेज बरसात के चलते शुक्रवार को सुबह करीब 8 बजे पत्नी बच्चों सहित चारपाई पर लेटे हुए थे। तभी अचानक दीवार गिरने की तेज आवाज सुनाई देने के बाद खपरैल अचानक गिरने लगी। जिससे चीख पुकार होकर भगदड़ मच गई। दीवार गिरने की आवाज सुनकर पड़ोसियों ने बरसात के चलते छाता लेकर मौके पर जाकर देखा। अचानक दीवार गिरने से बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बच गया। गृहस्वामी की दीवार व खपरैल गिरने से हजारों रुपए का नुकसान हो गया है। घटना की सूचना तहसील कार्यालय दी गई। मगर राजस्व विभाग का कोई कर्मचारी मौके पर देखने नहीं पहुंचा। जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त हैं

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now