ग्रामीणों के सहयोग से हो रहा शिव मंदिर का निर्माण- पवन कुशवाहा
पूरनपुर पीलीभीत।
ग्रामीणों के सहयोग से शिव मंदिर का निर्माण किया जा रहा है। मंदिर निर्माण को लेकर सोमवार को विपिन शास्त्री ने श्रद्धालुओं के साथ पूजा पाठ किया गया. मंदिर निर्माण से पहले श्रद्धालुओं ने पूजा पाठ कर प्रसाद का वितरण किया, स्थानीय लोगों व श्रद्धालु ने मिलकर कंकरीट व सीमेंट का मसाला तैयार कर मंदिर की नींव डलवाकर निर्माण कार्य शुरू कराया, पूरनपुर तहसील क्षेत्र के कनपारा के ग्रामीणों ने चंदा इखट्टा कर शिव मंदिर का निर्माण करवा रहे है। मंदिर निर्माण कमेटी के सयोजक विजयपाल रोजगार सेवक, पवन कुशवाहा, राम सरन, उधन सिंह, जसकरण, अजय पाल सिंह, सोनपाल, रामू, राम कुमार, राम सिंह, जय देव सहित दर्जनों लोग मंदिर निर्माण के लिए लगे हुए है।
