500 रुपये लेने के बाद भी कोटेदार ने नही बनवाया राशनकार्ड, एसडीएम से की शिकायत
रिपोर्ट – दिनेश कुमार, पीलीभीत
पूरनपुर पीलीभीत।
पूरनपुर तहसील क्षेत्र के गांव परसादपुर निवासी बाबूराम पुत्र जीताराम ने वुधवार को भाकियू कार्यकर्ताओं के साथ तहसील पहुचकर एसडीएम को दिए शिकायती पत्र में बताया। कि पांच महा पूर्व गांव के कोटेदार ने युवक से राशनकार्ड बनवाने के नाम पर 500 रुपए और दस्तावेज लिए थे। उसके बाद भी कोटेदार ने अभी तक राशन कार्ड बनवाकर नहीं दिया। युवक ने जब अपने रुपए वापस मांगे तब कोटेदार ने रुपए वापस देने से भी इंकार कर दिया। युवक ने भाकियू कार्यकर्ता के साथ तहसील में पहुंचकर एसडीएम से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।
