एसकेएस कालेज सबलापुर में चलाया गया स्वच्छता अभियान

Listen to this article

एसकेएस कालेज सबलापुर में चलाया गया स्वच्छता अभियान

बहराइच। डा. सर्वेश कुमार शुक्ला ग्रूप आफ इंस्टीट्यूटशंस सबलापुर में सफाई अभियान चलाया गया। इस सफाई अभियान में प्राचार्य, शिक्षक समेत छात्र-छात्राओं ने कालेज परिसर में झाड़ू लगाकर श्रमदान किया। प्राचार्य हरीश नागर ने बताया कि स्वच्छता से हमारे आसपास सूक्ष्म जीवों से होने वाली बीमारियों से छुटकारा मिलता है। जैसे आज कल जानलेवा बीमारियों जैसे टाईफाइड, मलेरिया, डेंगू आदि के सूक्ष्म जीव गन्दे स्थानों में ही पनपते हैं। ऐसे में हमें साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए ताकि फैलने वाली बीमारियों की रोकथाम की जा सके। प्राचार्य ने छात्र-छात्राओं को स्वच्छता ही सेवा का संकल्प दिलाया और सफाई का महत्व समझाया। उन्होंने कहा कि सफाई के लिए लोगों को अभी और प्रेरित किए जाने की आवश्यकता है। पालिथीन से होने वाले नुकसान के बारे में छात्र – छात्राओं को जानकारी दी। इस मौके पर आलोक कुमार शुक्ल, कृष्ण गोपाल, फूलचंद्र डावरिया, अशरफ़ खान,गौरव सिंह,उदय वर्मा, चंदन शर्मा, श्रवण कुमार, आंचल सिंह, दीक्षा वर्मा,फरहत खान, प्रतीज्ञा पाठक, सुषमा गिरी, आयुषी, सौम्या सिंह, रोशनी, संगीता समेत छात्र-छात्राएं मौजूद रहें।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now