62वीं वाहिनी एस.एस.बी और नेपाल APF के बीच काउंटर पार्ट समन्वय बैठक एवम संयुक्त गश्त के सन्दर्भ में

Listen to this article

प्रेस विज्ञप्ति
*विषय :-62वीं वाहिनी एस.एस.बी और नेपाल APF के बीच काउंटर पार्ट समन्वय बैठक एवम संयुक्त गश्त के सन्दर्भ में |*

आज दिनांक 24/09/2024 को कमांडेंट 62वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के दिशा निर्देशन में ‘ई’समवाय ककरधारी ,42वीं वाहिनी एस.एस.बी और नेपाल APF के द्वारा संयुक्त गश्त बॉर्डर पीलर नंबर 640 से 641 तक किया गया तथा ई समवाय ककरधारी में समन्वय बैठक का आयोजन किया गया I इस समन्वय बैठक के दौरान सशस्त्र सीमा बल एवं नेपाल APF दोनों पक्षों के बीच निम्न लिखित बिन्दुओं पर चर्चा की गईI
जो इस इस प्रकार है I
1. सीमा तथा सीमा स्तंभ की सुरक्षा पर चर्चा हुईं।
2. सीमा पर किसी तरह की अतिक्रमण न हो इस पर विचार हुआ|
3. सीमा पर अवैध आवाजाही को रोकना |
4. तस्करी व अपराध संबंधी विषय पर सूचना आदान प्रदान करने पर विचार हुआ |
5. सीमा पर अवैध नशीले पदार्थ की तस्करी व निर्माण पर नियंत्रण|
6.भारत नेपाल आपसी सम्बन्ध कायम व मजबूत बना रहे l
10. समय समय पर मैत्री पूर्ण खेल
का आयोजन किया जाए।
इस दौरान समवाय प्रभारी निरीक्षक /सामान्य- मनीष कुमार चौधरी के साथ अन्य 03 एवं 42 वाहिनी बहराइच के उप निरीक्षक सुरेशा के साथ अन्य 04 और APF नेपाल के निरीक्षक- कृष्णा के साथ अन्य 01 मौजूद रहे।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now