जनपद बहराइच के विकासखंड जरवल के अंतर्गत ग्राम पंचायत रेतीहाता के कोटेदार नन्हेंलाल यादव जी द्वारा दबंगई दिखाते हुए सरकारी राशन का सही वितरण नहीं किया जा रहा है इस संबंध में जब ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से जाकर श्रीमान उप जिला अधिकारी कैसरगंज को शिकायत किया कोटेदार नन्हे लाल यादव ने कई ग्रामीणों को धमकाया एवं जान से मारने की धमकी दिया कुछ लोगों से नन्हेंलालयादव के पुत्र ने गाली गलौज भी किया नन्हेंलालयादव जी गांव में कहते कि मेरा बेटा आपूर्ति निरीक्षक जरवल की गाड़ी चलाता है। मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता मैं जैसे चाहूं वैसे राशन वितरण करूंगा रेती हाता ग्राम सभा की ग्रामीणों से बात करने पर पता चला है कि नन्हेंलाल यादव जो की रेती हाता के कोटेदार हैं यह अंतोदय राशन कार्ड धारक को हमेशा मात्रा 25 किलो अनाज देते हैं एवं पात्र गृहस्थी के प्रत्येक यूनिट पर मात्र 4 किलो राशन देते हैं इन सब बातों से ऐसा लगता है कि नन्हेंलालयादव कोटेदार बहुत भारी मात्रा में कई महीनो से अनियमितता कर रहे हैं और उनका कोई ऊपर से शरण दे रखा है इसीलिए इनका मन बढ़आ हुआ है ग्रामीणों का उप जिलाधिकारी महोदय से निवेदन है कि मामले की जांच करवरकर तत्काल प्रभाव से इनका कोटा सस्पेंड कर किसी अन्य कोटेदार के साथ हमारा कोटा अटैच करने की कृपा करें एवं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की कृपा करें बहराइच जरवल विकासखंड ब्यूरो रिपोर्ट
