*जिला परियोजना संसाधन केंद्र में ट्रेनिंग का हुआ आयोजन*
संवाददाता मंजीत कुमार मिश्र
भिनगा, श्रावस्ती: देहात इंडिया द्वारा विकास खंड भिनगा के डीपीआरसी (जिला परियोजना संसाधन केंद्र) में VLCPC/SMC (Village Level Child Protection Committee/School Mangement Committee) की ट्रेनिंग का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य ग्राम स्तरीय बाल संरक्षण समिति/विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों को VLCPC/SMC के गठन, जिम्मेदारियां एवं क्रियानवयन के बारे मे जागरूक करना है और VLCPC/SMC को गाँव स्तर पर बच्चों के अधिकारों और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए गठित किया है। उपरोक्त सत्र देहात इंडिया से मो इमरान ने लिया। इस प्रशिक्षण सत्र में तारिक अहमद ने बाल संरक्षण से जुड़े महत्वपूर्ण पहलुओं जैसे ही बाल श्रम, बाल विवाह, बाल यौन शोषण और शिक्षा के अधिकार पर चर्चा किया । बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष विश्राम पासवान ने प्रतिभागियों को बाल अधिकारों की सुरक्षा के उपायों, कानूनी प्रावधानों और सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया। ट्रेनिंग में ग्रामीण क्षेत्रों के पंचायत सदस्य, शिक्षक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और स्थानीय लोग शामिल हुए। देहात इंडिया का यह कदम ग्रामीण समुदायों में बच्चों की सुरक्षा और विकास को सुनिश्चित करने के लिए कार्यक्रम का अयोजन किया गया। जिसमे देहात इंडिया से टीम के मो. यूसुफ डी. सी. पवन कुमार, सरोज पटेल, श्री पाल, सरोज देवी, सर्जन, हंसराम आदि ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
