उ.प्र.राइस मिलर एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनने पर अशोक खंडेलवाल का नगर पालिका सभागार में हुआ स्वागत-सम्मान
रिपोर्ट- दिनेश कुमार,पीलीभीत
पूरनपुर पीलीभीत।
लखनऊ में आयोजित उत्तर प्रदेश राइस मिलर एसोसिएशन की 37 वीं वार्षिक आम सभा में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक एवं एमएलसी डॉक्टर सुधीर गुप्ता की उपस्थिति में एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष विनय शुक्ला द्वारा जनपद पीलीभीत की तहसील पूरनपुर निवासी वरिष्ठ समाजसेवी एवं प्रतिष्ठित राइस मिलर अशोक खंडेलवाल को एसोसिएशन का वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया था। जिसके बाद लगातार नव मनोनीत वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक खंडेलवाल को उनके शुभचिंतकों एवं इष्टमित्रों द्वारा बधाई सन्देश मिल रहे हैं और बधाई का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को पूरनपुर नगर पालिका चेयरमैन शैलेन्द्र गुप्ता द्वारा भी नगर पालिका परिषद सभागार में उत्तर प्रदेश एसोसिएशन के नवमनोनीत वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक खंडेलवाल का स्वागत सम्मान किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी हंसराज गुलाटी, नगर अध्यक्ष भाजपा हर्ष प्रधान, संदीप खंडेलवाल, मनोज पासवान, अजय खंडेलवाल, अधिवक्ता अमिताभ अग्निहोत्री, संजय पाण्डेय, अधिवक्ता संजय सक्सेना, डॉ.दिनेश गुप्ता, विवेक तिवारी, गुरमंगत सिंह सहित अन्य क़ई सम्मानित क्षेत्रीय जन मौजूद रहे।
