प्रेस विज्ञप्ति
*विषय – ग्राम सुरक्षा समिति मीटिंग के संदर्भ में*
आज दिनांक 30/09/2024 को कमांडेंट 62वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल भिनगा के दिशा निर्देशन में ‘बी’ समवाय सोनपथरी की सीमा चौकी गंभीरा नाका के कार्यक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव मेंडकिया में श्री राहुल भरत माली (सहायक कमांडेंट) की अध्यक्षता में ग्राम सुरक्षा समिति बैठक का आयोजन किया गया l जिसमे ग्राम पंचायत मेंडकिया के प्रधान रवि शंकर आर्य के साथ अन्य ग्रामीण बैठक में शामिल हुए ।
सर्वप्रथम श्री राहुल भरत माली (सहायक कमांडेंट) के द्वारा सभी ग्रामीणों का स्वागत किया गया और बैठक को आरंभ किया गया । इस बैठक के दौरान सशस्त्र सीमा बल ‘बी’ समवाय तथा ग्रामीणों के ओर से निम्नलिखित बिंदुओं पर चर्चा हुई।
01. स. सी. बल. द्वारा साइबर क्राइम के बारे में ग्रामीणों को जागरूक किया गया तथा टोल फ्री नंबर 1930 के बारे में बताया गया ।
2. आस पास होने वाली तस्करी की खबर आदान प्रदान करने के लिए बताया ।
3. गांव के युवा पीढ़ी को पढ़ाई तथा भर्ती से सबंधित जानकारी दी गई ।
4. अपने आस पास की साफ सफाई तथा शौचालय का उपयोग करने के बारे में लोगो को जागरूक किया गया ।
इसके बाद ग्राम प्रधान तथा गांव के लोगो द्वारा निम्न बिंदु को बताया गया :-
1. गांव में पानी की समस्या का निवारण किया जाए ।
2.खेती के लिए सोलर ट्यूबवेल की जरूरत हैं ।
3. वन घघुवा बांध की सफाई करवाई जाए ।
इसी के साथ सहायक कमांडेंट द्वारा ग्रामीणों को आश्वासन दिलाया गया की हम आपकी समस्या का निवारण जल्द से जल्द करवाने की कोशिश करेंगे और आपकी समस्या का निवारण शीघ्र ही किया जाए ।
इस बैठक में समवाय प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार मीणा,सीमा चौकी गंभीरा नाका के स. उप निरीक्षक बिनोद राय, मुख्य आरक्षी हरीश सिंह व अन्य बल कार्मिक तथा लगभग 25 ग्रामीण उपस्थित थे।
