ब्रेकिंग न्यूज
ब्यूरो रिर्पोट ज्ञान प्रकाश पाठक पीलीभीत
पूरनपुर-पीलीभीत नेशनल हाईवे पर स्थित सोनू ढाबा के संचालक रनजीत सिंह ने अपनी महल कोठी का भव्य उद्घाटन किया।इस अवसर पर रनजीत सिंह ने अपनी कोठी में अखंड पाठ का आयोजन किया और सभी गुरुओं की वंदना की। उद्घाटन समारोह में आए हुए अतिथि गणों ने अखंड पाठ में बैठकर पूजा अर्चना की और रनजीत सिंह के परिवार के लिए सकुशल और प्रेममय जीवन के लिए ईश्वर से दुआएं कीं। समारोह में अतिथियों में मुख्य रूप से सभी रिश्तेदार उपस्थित रहे उद्घाटन समारोह के बाद, रनजीत सिंह ने सभी अतिथियों को जलपान और भोजन खिलाकर सादर विदा किया।इस अवसर पर रनजीत सिंह ने कहा,यह मेरे लिए बहुत गर्व का पल है और मैं अपने परिवार और मित्रों के साथ इस खुशी को बांटने के लिए आभारी हूं। सोनू ढाबा की ओर से आयोजित इस समारोह की चर्चा पूरे क्षेत्र में हो रही है और लोग रनजीत सिंह की इस उपलब्धि की सराहना कर रहे हैं।
