*सूचना के बाद भी गांव नहीं पहुंचा सफाईकर्मी*
*बसहरी गांव में गंदगी की भरमार, जिम्मेदार मौन*
*गांव में स्थापित दुर्गा प्रतिमा के बाद भी अगल बगल जिंदगी की भरमार*
*बहराइच। ग्राम बसहरी गांव में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। ग्रामीणों के सूचना के बाद भी गांव तक सफाईकर्मी झांकने तक नहीं आए। नवरात्र के माह गांव में पंडाल में स्थापित दुर्गा प्रतिमा भी है। जिसकी साफ सफाई की जिम्मेदारी सफाईकर्मी की है। पंडाल के अगल बगल गंदगी का अंबार लगा हुआ। ग्रामीणों ने बताया कि कई दिनों ब्लाक के अधिकारी से लगातार शिकायत कि जा रही है। लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हो पाया। गांव के कुछ लोगों ने गांव में तैनात सफाईकर्मी ओमकार से जब गांव में सफाई करने के लिए कहा तो उन्होंने सीधा कह दिया कि हमारी ड्यूटी भेड़िया पकड़ने में लगी हुई है। मैं गांव आकर साफ सफाई नहीं कर पायेंगे। अब देखना यह कि ज़िम्मेदार इस सफाईकर्मी के खिलाफ क्या कार्रवाई करते हैं।*
