ब्रेकिंग न्यूज़ पीलीभीत
ब्यूरो रिर्पोट ज्ञान प्रकाश पाठक
पूरनपुर/पीलीभीत-संकुल स्तरीय शारिरिक खेल कूद प्रतियोगिता में मोहन सरस्वती शिशु मंदिर पूरनपुर के लक्ष्य दीक्षित ने कुश्ती में प्रथम स्थान,व अवधेश कुमार ने 31किलो वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया , अभिनय शर्मा ने गोल फेंक में तृतीय, अभय मिश्रा ने चक्का फेंक में द्वितीय स्थान, व रिले दौड़ में अंकित सिंह, राज शर्मा,लखन सिंह व अभय मिश्रा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
बालिका वर्ग में आस्था ने 400 मीटर दौड़ में तृतीय, ऊंची कूद में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। अनन्या शर्मा ने गोल व चक्का फेंक में तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। सभी छात्र-छात्राओं के प्रशिक्षण
आचार्य महिपाल गंगवार व प्रधानाचार्य यशपाल सिंह गंगवार की देखरेख में हुआ। व विद्यालय परिवार की ओर से सम्मत छात्र-छात्राओं एवं स्टाफ को शुभकामनाएं दी।
