*👉08 अक्टूबर को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम के तहत होगा 101 जोड़ों का विवाह-जिलाधिकारी*
श्रावस्ती, 06 अक्टूबर, 2024। सू0वि0। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने बताया है कि समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत जनपद मुख्यालय पर 08.10.2024 को पूर्वान्ह 09.30 बजे से कलेक्ट्रेट स्थित तथागत सभागार में सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजन प्रस्तावित है। उक्त के दृष्टिगत वैवाहिक कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु जिला स्तरीय अधिकारियों/कर्मचारियों को नोडल अधिकारी नामित किया गया है, जो उक्त तिथि में सामूहिक विवाह कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अनिवार्य रूप से अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होने नोडल अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया है कि अपने विभागीय कार्मिकों के साथ उपस्थित रहकर समस्त कार्यक्रमों का सुव्यवस्थित आयोजन कराना सुनिश्चित करेंगे। इस कार्यक्रम के लिए प्रभारी अधिकारी अपर जिलाधिकारी को बनाया गया है।
उन्होने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के तहत विकास खण्ड इकौना के 39 जोड़े, गिलौला के 33 जोड़े, हरिहरपुररानी के 05 जोड़े, जमुनहा के 02, सिर
