अभिषेक चौबे बने अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के मण्डल अध्यक्ष
बहराइच । अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीडी शर्मा की संस्तुति पर युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिन्मय भारद्वाज ने अभिषेक चौबे को महासभा का मण्डल अध्यक्ष मनोनीत किया है।उनके मनोनयन से मण्डल के ब्राह्मण युवाओं में खुशी की लहर है।
नवनियुक्त जिला मण्डल अध्यक्ष को भेजे गए नियुक्ति पत्र में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपेक्षा की है कि वह ब्राह्मणों की आवाज को बुलंद करते हुए समाज के उत्थान के लिए संगठन में समर्पित सिपाही के रूप में काम करते हुए ब्राह्मण बंधुओं की भावनाओं का उत्साहवर्धन करेंगे। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के मंडल अध्यक्ष के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनसे आशा जताई है कि वह संगठन को अपने जनपद के प्रत्येक शहर कस्बा और गांव तक पहुंचाने का काम करेंगे। नवनियुक्त मण्डल अध्यक्ष के समर्थकों, मित्रों और शुभचिंतकों ने उनकी नियुक्ति का स्वागत करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष का आभार व्यक्त किया है।
आज अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा (रजि. न.258) के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय बी. डी. शर्मा जी के आदेश पर एवं राष्ट्रीय महामंत्री माननीय सुधीरकान्त शर्मा जी की संस्तुति पर
युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय चिन्मय भारद्वाज जी ने संगठन का विस्तार करते हुए उत्तर प्रदेश के जिला बहराइच निवासी, प्रमुख व्यवसायी, माननीय अभिषेक चौबे जी को युवा प्रकोष्ठ के
मण्डल अध्यक्ष,देवीपाटन मण्डल(गोण्डा, बहराइच,श्रावस्ती,बलरामपुर) के पद पर मनोनीत किया है।।
