*यातायात प्रभारी ने छात्र-छात्राओं को पढा़या यातायात नियमों का पाठ*
रुद्र नारायन तिवारी की रिपोर्ट
*तेज गति से वाहन न चलाएं -मोहम्मद शमीम*
श्रावस्ती यातायात माह नवंबर 24 के क्रम में प्रभारी यातायात मो0 शमीम व थाना हरदत्तनगर गिरण्ट के स्टॉफ द्वारा थाना हरदत्तनगर क्षेत्रान्तर्गत श्री कृष्णा आदर्श इण्टर कालेज जनपद श्रावस्ती में समस्त छात्र/छात्राओ को यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया । जागरुकता कार्यक्रम के दौरान पम्पलेट का वितरण किया गया व थानाक्षेत्र के मुख्य मार्गो पर बैनर भी लगवाया ।जागरुकता कार्यक्रम में समस्त को मादक पदार्थो का सेवन करके वाहन न चलाने, बिना हेलमेट दो पहिया व बिना सीट बेल्ट चार पहिया वाहन न चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन पर बात न करने तथा तेज स्पीड से वाहन न चलाने, आदि के प्रति जागरुक किया गया । साथ ही प्रभारी द्वारा जनपद के विभिन्न स्थानो पर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित कर पम्पलेट, बैनर, नाट्य रुपान्तरण कराकर भी आम जनमानश को जागरुक किया गया ।
