जूनियर हाईस्कूल भिनगा में आयोजित हुई 23वीं जनपद स्तरीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता

Listen to this article

*जूनियर हाईस्कूल भिनगा में आयोजित हुई 23वीं जनपद स्तरीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता*

रुद्र नारायन तिवारी की रिपोर्ट

*विधायक श्रावस्ती, विधायक भिनगा, ने प्रतियोगिता का किया शुभारम्भ*

श्रावस्ती,जूनियर हाईस्कूल भिनगा में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा 23वीं जनपद स्तरीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ विधायक रामफेरन पाण्डेय, विधायक भिनगा इंद्राणी वर्मा, जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया, मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह एवं पूर्व जिलाध्यक्ष महेश मिश्रा ओम ने मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं द्वीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान विधायक एवं जिलाधिकारी ने ध्वजारोहण किया तथा गुब्बारे भी उड़ाये। इसके अलावा परिषदीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा फ्लैगमार्च निकाला गया, जिसकी सलामी विधायकगण, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं मुख्य विकास अधिकारी ने ली। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। इस अवसर पर विधायक श्रावस्ती ने कहा कि प्रदेश सरकार के मंशानुसार जनपद में जनपद स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। नियमित रूप से खेल खेलने से मानसिक व शारीरिक वृद्धि को प्रोत्साहन मिलता है। ये हमारे शारीरिक व मानसिक संतुलन को बनाए रखता है। उन्होने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों को खेल के बारे में भी बताया जाए। और उनके अभिरूचि के अनुसार खेल का अभ्यास कराकर आगे बढ़ाया जाए। खेल को बढ़ावा देने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा खेला इण्डिया जैसी योजना चलायी जा रही है तथा सरकार द्वारा अच्छे संसाधन उपलब्ध कराये जा रहे है, जिससे आज के युवा पढ़ाई के साथ-साथ खेल में भी दक्ष बन सकें।इस दौरान विधायक भिनगा ने कहा कि मनुष्य के जीवन में खेल का बड़ा महत्व है। स्वस्थ शरीर और दिमाग को विकसित करने के लिए खेल महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। शासन की प्रेरणा से शिक्षकों को पठन-पाठन के साथ खेल में विशेष ध्यान देकर खेल प्रतिभा को बढ़ाया जा रहा है। उन्होने कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए इसे रेगुलर विषय की तरह नियमित एक्टिविटी करानी चाहिए। जिससे वे शिक्षा के साथ-साथ खेल में भी दक्ष बन सके।जिलाधिकारी ने कहा कि अब परिषदीय विद्यालयो मे भी कान्वेन्ट स्कूलो के तर्ज पर शिक्षा दी जा रही है, जिससे बच्चो के शैक्षिक स्तर मे भी बहुत सुधार हुआ है। सरकार का ये प्रयास है कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे, इसके लिए सरकार द्वारा स्कूलों मे विशेष सुविधाए दी गयी है। स्कूलो मे निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें, यूनीफार्म एवं मध्यान्ह भोजन भी दिए जा रहे है, ताकि बच्चों की शिक्षा मे कोई रूकावट न आने पाए। उन्होने कहा कि पढाई के साथ साथ खेल का भी बहुत बडा योगदान है, इससे बच्चे स्वस्थ एवं निरोग रहते है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री के नेतृत्व में जनपद में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जो सराहनीय है। इससे बच्चों में शिक्षा के साथ-साथ खेल में भी रूचि बढ़ेगी। और बच्चों का शारीरिक विकास भी हो सकेगा। जिससे वे अपने जनपद का नाम देश एवं प्रदेश में रोशन कर सकेंगे।मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि बच्चो द्वारा सराहनीय कार्य किया गया है। आगे भी ऐसे ही आयोजनों में प्रतिभाग कर जिले का नाम मंडल एवं प्रदेश स्तर पर करे, इसके लिए उन्हें बढ़ावा भी दिया जाएगा तथा खेलो के प्रति प्रोत्साहित भी किया जाएगा।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now