*”महिलाओं को सशक्त और सुरक्षित बनाने के लिए पुलिस का विशेष प्रयास” मिशन शक्ति*
रुद्र नारायन तिवारी की रिपोर्ट
*महिलाओं को कानूनी प्रावधानों की जानकारी देकर आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास*
श्रावस्ती शारदीय नवरात्रि से प्रारंभ हुए “मिशन शक्ति-05” अभियान के तहत, पुलिस अधीक्षक श्री घनश्याम चौरसिया के मार्गदर्शन में महिलाओं और बालिकाओं को सशक्त एवं सुरक्षित बनाने हेतु महिला बीट अधिकारियों द्वारा श्रावस्ती जनपद में विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं। थाना कोतवाली भिनगा में महिला बीट आरक्षी सीमा वा आंचल पाण्डे के द्वारा ग्राम चहलवा व किड़ियावन पुरवा दुर्गापुर केoपीo, थाना नवीन मॉर्डन पुलिस श्रावस्ती मिशन शक्ति टीम ने कटरा कस्बा मे, थाना इकौना की मिशन शक्ति टीम ने मोहम्मद पुर राजा साईं पुरवा , थाना हरदत्तनगर गिरंट ने ग्राम राजपुतिया तथा इसी क्रम में अन्य थानो की मिशन शक्ति टीम ने विद्यालयों, बस स्टैंड और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर चौपालें आयोजित कर महिलाओं व बालिकाओं को जागरूक किया गया। महिला संबंधित समस्याओं के निस्तारण के लिए भी विशेष चौपालें आयोजित की गईं।इस अभियान के अंतर्गत ऑपरेशन गरुड़, आपरेशन शील्ड, ऑपरेशन बचपन, आपरेशन मजनू, आपरेशन नशा मुक्ति जैसे नौ विभिन्न उप-अभियान चलाए जा रहे हैं। महिला सुरक्षा योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, महिला पेंशन योजना, उज्जवला योजना, वन स्टॉप सेंटर, और हेल्पलाइन सेवाओं 1090, 112, 181 की जानकारी प्रदान कर महिलाओं को जागरूक किया गया। साथ ही बच्चों को गुड टच व बैड टच व महिलाओं को घरेलू हिंसा और साइबर सुरक्षा के बारे में जानकारी देकर पंपलेट भी वितरित किए गए।
