ब्रेकिंग न्यूज पीलीभीत
ब्यूरो रिर्पोट ज्ञान प्रकाश पाठक
मंडी समिति में निगरानी करने कार में सीसीटीवी कैमरा लगाकर पहुंचे किसान नेता
पूरनपुर मंडी समिति में लगे धान खरीद क्रय केन्द्रों पर धान खरीद तेजी से चल रही हैं। आरोप है कि जबकि किसान अपना सारा धान पहले ही आधे पौने दामों में बेच चुके हैं। उसके बाद भी क्रय केन्द्रों पर फर्जीवाड़ा कर धान खरीद की जा रही हैं। इसी को रोकने के लिए किसान नेता बलजिंदर सिंह ने जिला प्रशासन से ड्रोन कैमरा मंडी समिति चलाने की मांग की पर प्रशासन ने अनुमति नहीं दी। इसी को लेकर किसान नेता ने अपनी कार में सीसीटीवी कैमरा लगवाकर मंडी में चल रही फर्जी खरीद की निगरानी कर रहे हैं। जो काम अधिकारियों को करना चाहिए वह किसान नेता के द्वारा किया जा रहा है। उसके बाद भी बड़े स्तर पर फर्जीवाड़ा रुकने का नाम नहीं ले रहा है। वुधवार को सुबह दस बजे से चार बजे तक किसी भी क्रय केन्द्र पर किसान धान लेकर नहीं पहुंचा उसके बाद भी धान खरीद हो रही हैं।
