डीएम व एसपी ने ’’श्रावस्ती महोत्सव’’कार्यक्रम स्थल का किया स्थलीय निरीक्षण

Listen to this article

*डीएम व एसपी ने ’’श्रावस्ती महोत्सव’’कार्यक्रम स्थल का किया स्थलीय निरीक्षण*

*जिला ब्यूरो हसमत हुसेन खाँन*

*दायित्वों का निर्वहन कर कार्यक्रम को सफल बनायें अधिकारीगण-डीएम*

श्रावस्ती,विगत वर्षो की भांति इस बार भी जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में 06 से 09 दिसम्बर, 2024 के मध्य ’’श्रावस्ती महोत्सव’’ का आयोजन कटरा श्रावस्ती स्थित चक्रभण्डार के समीप मैदान में किया जाना प्रस्तावित हुआ है। श्रावस्ती महोत्सव कार्यक्रम की तैयारी को अन्तिम रूप देने के उद्देश्य से जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर जायजा लिया तथा सभी तैयारियों को युद्धस्तर पर पूरा किये जाने हेतु निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने परिसर एवं आसपास के क्षेत्र की पूरी साफ-सफाई के निर्देश देते हुए महोत्सव की अवधि में प्रकाश व्यवस्था, वाहन की पार्किंग, शौंचालय, कूड़े के निस्तारण के साथ ही अन्य मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। श्रावस्ती महोत्सव में तैयारी को लेकर अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है, दायित्वों का बेहतर ढंग से निर्वहन कर कार्यक्रम को सफल बनाये जाने का निर्देश दिया है।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now