यातायात प्रभारी ने एसएसबी जवानों को पढाया सड़क सुरक्षा का पाठ

Listen to this article

*यातायात प्रभारी ने एसएसबी जवानों को पढाया सड़क सुरक्षा का पाठ*

रुद्र नारायन तिवारी की रिपोर्ट

*एसएसबी जवानों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई तथा पंपलेट वितरित किए*

श्रावस्ती यातायात माह के क्रम में यातायात प्रभारी मो0 शमीम द्वारा थाना 62 बटालियन एसएसबी भिनगा में यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जागरूकता कार्यक्रम में प्रभारी यातायात द्वारा एसएसबी के जवानों को सड़क सुरक्षा का पाठ पढ़ाया गया और बताया गया कि बढ़ती हुई सड़क दुर्घटनाओं का एकमात्र कारण लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूकता का अभाव एवं चालक की असावधानियां है। सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से एसएसबी के जवानों को बिना हेलमेट दो पहिया वाहन तथा बिना सीट बेल्ट चार पहिया वाहन न चलाने की हिदायत दी गई। सरकार द्वारा चलाए जा रहे प्रचलित योजना गुड सेमेरिटन तथा हिट एंड रन दुर्घटना में पीड़ित व्यक्ति को मिलने वाली सहायता राशि के बारे में भी बताया गया तथा गुड सेमेरिटन के बारे में अवगत कराते हुए बताया गया कि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मदद करने पर उसकी जान बच जाती है तो मदद करने वाला व्यक्ति गुड सेमेरिटन कहलायेगा तथा सरकार द्वारा उसको सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम के समापन के अवसर पर एसएसबी के जवानों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई तथा पंपलेट वितरित किए गए।श्रावस्ती पुलिस सभी नागरिकों से अपील करती है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और सुरक्षित यात्रा को प्राथमिकता दें। यह पहल जनपद में दुर्घटना मुक्त समाज की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now