फुटबॉल बालक वर्ग में स्पोर्टस स्टेडियम श्रावस्ती का रहा दबदबा

Listen to this article

*फुटबॉल बालक वर्ग में स्पोर्टस स्टेडियम श्रावस्ती का रहा दबदबा*

RN भारत समाचार टीवी चैनल

“*स्पोर्ट स्टेडियम श्रावस्ती में जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का हुआ समापन”*

श्रावस्ती जिला क्रीड़ा अधिकारी शिवकुमार यादव श्रावस्ती ने बताया कि खेल निदेशालय लखनऊ उत्तर प्रदेश एवं जिलाधिकारी श्रावस्ती के निर्देशानुसार स्पोर्ट्स स्टेडियम श्रावस्ती में दो दिवसीय जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का समापन हुआ ,जिसमें बालक/बालिका एथलेटिक्स, बालिका बास्केटबॉल ,बालक खो-खो एवं फुटबॉल खेल प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।
बालिकाओं की एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान आंचल तिवारी जगतजीत इंटर कॉलेज इकौना ,द्वितीय स्थान महिमा देवी कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका हरिहरपुर रानी एवं तृतीय स्थान रिया कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय हरिहरपुर रानी ने प्राप्त किया ।200 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान सानिया बानो, द्वितीय स्थान आसमीन एवं तृतीय स्थान अर्चना मिश्रा ने प्राप्त किया । 1500 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान नैना द्विवेदी, द्वितीय स्थान हिमांगी तिवारी एवं तृतीय स्थान लक्ष्मी ने प्राप्त किया। लंबी कूद में प्रथम स्थान शिवांगी तिवारी ,द्वितीय स्थान प्रिया गौतम एवं तृतीय स्थान राजनंदनी मिश्रा ने प्राप्त किया ।ऊंची कूद में प्रथम स्थान आंचल तिवारी, द्वितीय स्थान संजनक एवं तृतीय स्थान ललित ने प्राप्त किया ।शॉटपुट में प्रथम स्थान कल्पना, द्वितीय स्थान निशा एवं तृतीय स्थान विनीता ने प्राप्त किया ।डिस्कस थ्रो में प्रथम स्थान प्रतिभा सिंह ,द्वितीय स्थान निशा एवं तृतीय स्थान कल्पना ने प्राप्त किया।बालकों के दौड़ में 100 मीटर में मयंक गुप्ता प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान अनिकेत तृतीय स्थान ने प्राप्त किया। सूरज 200 मीटर में प्रथम स्थान मयंक, द्वितीय स्थान सूरज एवं तृतीय स्थान अरविंद ने प्राप्त किया। 1500 मीटर में प्रथम स्थान बॉबी राणा द्वितीय स्थान प्रवेश लाल एवं तृतीय स्थान मनोज यादव ने प्राप्त किया लंबी कूद में प्रथम स्थान मोहम्मद आलम द्वितीय स्थान रोशन राज एवं तृतीय स्थान नरेंद्र सिंह ने प्राप्त किया ऊंची कूद में प्रथम स्थान मोहम्मद आलम द्वितीय स्थान लवकुश यादव एवं तृतीय स्थान शुभम वर्मा ने प्राप्त किया चक्का फेंक में प्रथम स्थान महफूज द्वितीय स्थान इकबाल अहमद एवं तृतीय स्थान अभिनंदन चौधरी ने प्राप्त किया। बालिका बास्केटबॉल में दूसरा मैच आजाद क्लब एवं फुटबॉल टीम एक के मध्य हुआ ,जिसमें फुटबॉल टीम ए ने 5-2 से विजय हुआ ।तीसरा मैच एटीएस भायापुरवा एवं खेलो इंडिया कबड्डी के मध्य हुआ जिसमें एटीएस भायापुरवा की टीम ने 9-5 से विजई हुआ ।अगला मैच फुटबॉल टीम बी एवं कस्तूरबा विद्यालय ए के मध्य हुआ जिसमें कस्तूरबा ए 7-4 से विजई हुए। पहला सेमी फाइनल मैच स्पोर्ट स्टेडियम और फुटबॉल टीम ए के मध्य हुआ जिसमें स्पोर्ट्स स्टेडियम की टीम 9-5 से विजई हुआ वहीं दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला एटीएस भैया पूर्व बनाम कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के मध्य हुआ जिसमें एटीएस भैया पूर्व की टीम 11 -7 से विजई हुआ ।फाइनल मुकाबला स्पोर्ट्स स्टेडियम बनाम एटीएस भायापुरवा के मध्य हुआ जिसमें स्पोर्ट्स स्टेडियम की टीम 12-10 विजई हुई। खो खो में पहला सेमीफाइनल मुकाबले स्पोर्ट्स स्टेडियम ए बनाम स्पोर्ट्स स्टेडियम बी के मध्य खेला गया जिसमें स्पोर्ट्स स्टेडियम ए विजेता हुई । दूसरा सेमीफाइनल मैच एटीएस सिरसिया बनाम अलक्षेन्द्र इंटर कॉलेज के मध्य हुआ जिसमे श्री अलक्षेन्द्र इंटर कालेज विजेता रही । फाइनल मैच स्पोर्ट्स स्टेडियम ए औरश्री अलक्षेन्द्र इंटर कालेज के मध्य हुआ जिसमें स्पोर्ट्स स्टेडियम की टीम विजेता रही ।वही फुटबॉल बालक वर्ग में स्पोर्टस स्टेडियम श्रावस्ती की टीम एवं स्पोर्ट्स स्टेडियम भी की टीम फाइनल में जगह बनाई है।जिसमे स्पोर्ट्स स्टेडियम ए की टीम के 5-0 से विजेता रही ।
प्रतियोगिता में विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को श्रावस्ती महोत्सव के मंच पर अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now