*भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति ने विधायक को सौंपा 13 सूत्रीय मांग पत्र*
संवाददाता – मंजीत कुमार मिश्र
*श्रावस्ती*-
आज दिनांक 8/12/2024 को माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवराज सिंह जी के आदेश अनुसार शमीम अहमद जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में 13 सूत्रीय मांग पत्र मुख्यमंत्री योगी जी को माननीय विधायक भिनगा के द्वारा सौंपा गया जिसमें जेवर एयरपोर्ट के किसानों को मुआवजा राशि बढ़ाकर देने, एवं ब्लॉक स्तर पर राजकीय इंटर कालेज की स्थापना, तथा किसानों की सम्मान राशि बढ़ाए जाने आदि की मांग की गई है इस मौके पर शमीम अहमद( जिला अध्यक्ष ),अनिल कुमार वर्मा (मंडल सचिव) ,राजाराम वर्मा (तहसील अध्यक्ष) ,इदरीश खान (जिला सचिव) ,राजू गौतम (तहसील उपाध्यक्ष ),आदि दर्जनों लोग उपस्थित रहे।