जनपद बहराइच के विकासखंड जरवल क्षेत्र के अंतर्गत कई गांव में धोखाधड़ी एवं फ्रॉड करने वाले गिरोह अपना कब्जा किए हुई है बीते सप्ताह कई गांव में सीधे-साधे ग्रामीणों के साथ धोखाधड़ी करके बड़ा इनाम का बहाना लालच देकर लाखों रुपए लोगों से ठक्कर चंपत हो रहे हैं ऐसी ही घटना जरवल के ग्राम परसोहर में एक सप्ताह पहले इन लोगों ने घटना कारित किया है परसोहल निवासिनी श्रीमती सावित्री देवी पत्नी कन्हैयालाल के साथ भी धोखाधड़ी हुई है सावित्री देवी ने हमारे संवाददाता को बताया की up 32 HC 4287 अल्टो गाड़ी से चार लोग आए थे एवं गांव के कई लोगों को बड़ा इनाम निकालने के लिए बताया था कुछ लोग लालच में आकर ₹200 का इनाम खुलवाया तो बड़ी राशि मूल्य का इनाम निकलने पर टोकन मनी के रूप में ₹10000 से लेकर ₹50000 तक की डिमांड इन जल साजों ने किया जब बात उड़ती उड़ती पूरे गांव में पहुंची तो गांव की कुछ जागरूक लोगों ने इनकी बातों का खंडन किया एवं लोगों से कहा कि यह लोग आप लोगों के साथ धोखाधड़ी कर रहे हैं तब इन जल साजों ने समझा की जागरूक नागरिक यहां आ गए हैं अब यहां से हमको भागना चाहिए कुछ लोगों ने कहा कि हम पुलिस को सूचना दे रहे हैं तब इन हथियार बंद लोगों ने असलहे के दम पर लोगों को धमकाया उनसे गाली गलौज किया एवं मौके से फरार हो गए अतःसभी श्रीमान पुलिस अधीक्षक बहराइच से निवेदन करते हैं की मौके की जांच कर इन इन जलसाजो के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करने की जाए पिछले कई दिनों से कई अखबारों में इस तरीके की खबरें चली है लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा शिथिलता बढ़ती गई एवं खबरों को संज्ञान में नहीं लिया गया है और इन खबरों को ठंडा बस्ती में डाल दिया जाता है इस वजह से इन जल साजों का मनोबल और बढ़ रहा है और वह लगातार ऐसी घटनाओं को पारित कर रहे हैं अब देखना यह है कि पुलिस कब इन जल साजों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करके इनको जेल में डालेगी बहराइच से कन्हैया लाल गौतम ब्यूरो संवादाता की खास रिपोर्ट
हमारे नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें |
2024-12-20
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |