*पुलिस अधीक्षक ने किया आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती प्रक्रिया का निरीक्षण*
रुद्र नारायन तिवारी की रिपोर्ट
*पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने हेतु दिये दिशा-निर्देश*
श्रावस्ती पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन भिनगा मे पहुँचकर कर चल रही आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती की प्रक्रिया मे अभ्यर्थियो का शारीरिक मानक परीक्षण व अभिलेखो के सत्यापन प्रक्रिया को निष्पक्ष व सकुशल सम्पन्न कराने हेतु निरीक्षण किया गया।शारीरिक मानक परीक्षण व अभिलेखों के सत्यापन की ड्यूटी में लगे अधिकारी/कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया प्रक्रिया के छठें दिन *77* अभ्यर्थियो का परीक्षण किया जायेगा। संम्पूर्ण प्रक्रिया सीसीटीवी कैमरो की निगरानी में की जा रही है व संम्पूर्ण प्रक्रिया की वीडियो रिकार्डिग की जा रही है, जिससे इस प्रक्रिया को पारदर्शिता एवं निष्पक्षता के साथ सम्पन्न किया जा सके। इस प्रक्रिया मे किसी भी प्रकार की गड़बड़ी नही होगी।इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक,बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रावस्ती, एसडीएम,क्षेत्राधिकारी इकौना,प्रतिसार निरीक्षक सहित ड्युटी में लगे कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
