एक हजार युवाओं को मिलेगा ब्याज मुक्त कर्ज, आवेदन शुरू

Listen to this article

एक हजार युवाओं को मिलेगा ब्याज मुक्त कर्ज, आवेदन शुरू

रुद्र नारायन तिवारी की रिपोर्ट

श्रावस्ती नए साल में युवक-युवतियों को नया रोजगार या बढ़ाने करने का तोहफा मिलने जा रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार की नई ड्रीम प्रोजेक्ट वाली मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गया है। इसमें रोजगार के लिए युवक-युवतियों को पांच लाख रूपये तक का ऋण बिना किसी ब्याज के दिया जाएगा। इस धनराशि से वह नया रोजगार लगा सकते हैं या पुराने रोजगार का विस्तार कर सकते हैं। इस ऋण योजना का लाभ उत्पादन या सेवा कार्य किसी के लिए भी लिया जा सकता है। उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केंद्र ने इच्छुक लोगों को आवेदन कर लाभ लेने की अपील की है।उत्तर प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना को नवंबर में ही शुरू कर दिया था। लेकिन इसका आवेदन नहीं हो रहा था। लेकिन अब इसका आवेदन भी शुरू कर दिया गया है। आवेदन ऑनलाइन किया जा सकता है। इस योजना से सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यमों को बढ़ावा व गति प्रदान किया जाएगा। उद्योगों को प्रोत्साहित करने व अधिक से अधिक रोजगार सृजित किए जाने के लिए जनपद में पूंजी निवेश को आकर्षित करने के मकसद से उत्तर प्रदेश में प्रतिवर्ष एक लाख नई इकाईयों को स्थापित किए जाने के लक्ष्य निर्धारित किया है। इसमें श्रावस्ती में एक हजार लोगों को लाभ दिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।ऑनलाइन करना होगा आवेदन योजना का
लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन एमएसएमईडाटयपूीडाटजीओवीडाटइन पर आवेदन करना होगा। इसमें 21 वर्ष से 40 वर्ष तक की उम्र वाले लोग ही आवेदन कर लाभ ले सकते हैं। इससे कम या अधिक उम्र वालों के लिए यह योजना नहीं है। अन्य जरूरी जानकारी के लिए उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केंद्र श्रावस्ती में किसी भी कार्य दिवस में सम्पर्क कर किया जा सकता है।मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना का आवेदन शुरू हो गया है। जिले में एक हजार युवक-युवतियों को योजना का लाभ दिलाने का लक्ष्य है। इच्छुक लोग ऑनलाइन आवेदन कर इस ऋण योजना का लाभ उठाकर अपना रोजगार कर सकते हैं।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now